Latest News

आज राम मंदिर भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी कहां जाएंगे, वर्षों पुरानी इस परंपरा को निभाएंगे

Neemuch Headlines August 5, 2020, 7:32 am Technology

अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार. नए रंग रोगन, कलेवर के साथ अयोध्या की छटा देखते ही बन रही है. अब बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का इंतजार है. भूमि पूजन के लिए सारी तैयारियां पूरी जा चुकी है.

पीएम मोदी के आगमन पर सीएम योगी समेत तमाम लोग फूल देकर उनका स्वागत करेंगे. दिल्ली से 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या के लिए तुरंत रवाना होंगे. प्रधानमंत्री 11.30 बजे साकेत महाविद्यालय में पहुंचेंगे, जहां उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा. मोदी 11.40 बजे हनुमान गढ़ी मंदिर जाएंगे।

अयोध्या आने वाला हर कोई पहले हनुमान जी के दर्शन करता है:-

जैसी की परंपरा रही है अयोध्या आने वाला हर कोई पहले हनुमान जी के दर्शन करता है. पीएम भी कुछ वैसा ही करेंगे. अयोध्या की धरती पर पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे. हनुमान गढ़ी में पीएम 10 मिनट के लिए प्रार्थना करेंगे और फिर राम जन्मभूमि परिसर में जाएंगे जहां वह राम लला विराजमान के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12.10 बजे मंदिर परिसर में 'पारिजात' का पौधा लगाएंगे और फिर भूमिपूजन समारोह के लिए रवाना होंगे।

शहर की दीवारों पर रामायण काल के चित्र उकेरे गए हैं:-

हनुमान गढ़ी जाने वाला रास्ता फूलों से सजाया गया है. शहर की दीवारों पर रामायण काल के चित्र उकेरे गए हैं. दोहे-चौपाई लिखी गई है. साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है.सड़क के दोनों किनारों के भवन पीले रंग में हैं. उन पर रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं. इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल ध्वज से पाट दिया गया है।

5100 कलश पर सजाए गए हैं दीपक:-

पीएम मोदी जिस रास्ते से होकर गुजरेंगे वहां 5100 कलश लगाए गए हैं जिनपर दीपक सजाए जाएंगे. इसके साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन पर राम दरबार बनाया गया है. दीपकों से भगवान राम सहित राफेल के चित्र बनाए गए हैं. लोग जगह-जगह सेल्फी लेकर इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं. सिक्योरिटी की वजह से जहां ज्यादातर दुकानें बंद हैं, वहीं सरकारी गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा है. हनुमान गढ़ी में एंट्री के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग भी हटा दी गई है।

Related Post