नीमच। श्री राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ को लेकर 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन कार्य के एक दिन पूर्व कांग्रेस ने इसे एक उत्सव के रूप में मनाया है जिसे राम उत्सव नाम दिया गया। कई जगह हनुमान चालीसा, सुंदर कांड के साथ श्रीराम भगवान व श्री हनुमान की विधिवित पूजा अर्चना की गई और उन्हें श्रद्धा से याद किया। 5 अगस्त 2020 बुधवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन होगा इसके बाद मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
श्री राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने की खुशी व जोश पूरे देशवासियों में देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने पूरे मध्यप्रदेश में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के एक दिन पूर्व मंगलवार 4 अगस्त को कांग्रेसजनों से घर-घर में राम उत्सव मनाने की बात कही थी। श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेसजनों में ंजोश व उत्साह के साथ दोगुनी खुशी देखी जा रही है। इसी खुशी के पल में सहभागिता निभाते हुए काॅग्रेसजनों ने मंगलवार 4 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव उमराव सिंह जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान, कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हरगोविंद दीवान की प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेसजनों व आमजन ने ग्वालटोली स्थित दक्षिण मुखी श्री विराट विराट मारुति नंदन बालाजी मंदिर पर प्रातः 11 बजे विधिवत श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जिसमें उमराव सिंह गुर्जर, देवेंद्र परिहार, ओम दीवान, मुकेश कालरा, हरगोविंद दीवान, मुकेश पोरवाल मनीष चांदना, कंवर लाल राठौर, राकेश थंम्मार, अशोक सुराह, किशन खलीफा, भारत अहीर, लकी सिसोदिया, मनीष कदम, राजू नागदा, राजू शर्मा, रमेश कदम, मनीष कदम, लोकेश यादव, नितिन यादव, नितिन हसीजा, जगदीश पुनर, हरदेव साल्वी, सोहन मेहरा, चंपालाल प्रजापति सहित अन्य कांग्रेसजन, आमजन व मंदिर पुजारी राकेश चतुर्वेदी आदि ने सहभागिता निभाई। पुजारी के द्वारा बालाजी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की गई। उपस्थित कांग्रेसजनों व आमजन ने सात बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री हनुमान चालीसा के पश्चात सभी भक्तों के साथ भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें भक्तगण भक्ति में झूम उठे व जयजय श्री राम, जयजय श्री हनुमान के गगनभेदी जयकारे लगाये गये।उपस्थित धार्मिक बंधुओं ने देश में अमन चेन व खुशहाली की मांग की गई व भगवान से कोरोना महामारी नष्ट हो जाये और सभी जनता खुशहाल जीवन जीये ऐसी प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सभी ने मुंह पर मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया। प्रदेश सचिव उमरावसिंह गुर्जर व जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना 9 नवंबर 1989 को को पूरा हो गया था जब दलित संत द्वारा आधारशिला रखी गई थी और वह आधार शिला राजीव गांधीजी ने ही रखवाई थी और राजीवजी ने ही तत्कालीन समय में अयोध्या मे ंरामलला के ताले भी खुलवाए थे। राजीव गांधी जी ने जिस कार्य का श्री गणेश तत्कालीन समय में किया गया था अब दिख रहा है कि वह कार्य अब शीघ्रता से पूर्ण होगा श्री राम मंदिर निर्माण कार्य का प्रांरभ 5 अगस्त 2020 श्री राममंदिर का भूमिपूजन व निर्माण कार्य के साथ होगा। श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेसजनो व आमजनता में अपार हर्ष देखा जा रहा है।