Latest News

NSUI ने पुलिस कर्मियों व डॉक्टरों को बांधा रक्षासूत्र, चुनाव से पहले रणनीति हुई तेज़

neemuch headlines August 4, 2020, 3:07 pm Technology

नीमच। एनएसयूआई ने आज भाई बहन के अटूट विश्वास और प्रेम के पावन पर्व रक्षाबंधन पर पुलिस कर्मियों व कोविड-19 के इलाज में अपना योगदान दे रहे डॉक्टर्स व नर्सों को रक्षासूत्र बांध कर धन्यवाद् दिया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार व विश्वास का प्रतीक है। और इस अवसर पर जिन लोगो ने वैश्विक महामारी corona के समय हमारी रक्षा करी वह इस के हकदार हैं। जिला समन्वयक मानसी नायडू ने बताया कि इस महामारी के चलते कई पुलिस कर्मी व अस्पतालों में सेवा दे रहे डॉक्टर्स अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं। और इस पर्व का तो हर भाई बहन बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। तो यह पहल उन सब पुलिस भाइयों व उन नर्सेस बहनों के लिए जो जनसेवा के लिए अपने घर नहीं जा पाए और उनकी कलाई आज के दिन सूनी ना रहें। इस अवसर पर जिला समन्वयक मानसी नायडू, राजीव भास्कर, छात्र नेता नितेश यादव, मनीष कदम, हर्षित गोसर, इब्राहिम कादरी उपस्थित थे!

Related Post