सर्प दंश से युवक की मौत पढ़े पूरी खबर

राकेश राठौर August 2, 2020, 6:10 pm Technology

मनासा। मनासा तहसील के ग्राम सांडिया में सर्पदंश से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांडिया के दीपक पिता राधेश्याम खारोल उम्र 21 वर्ष को अपने ही खेत में सांप ने डस लिया। परिजन युवक दीपक को देवरे पर ले गए जहां झाड़ फुक व तंत्रमंत्र से जहर उतारने की कोशिश की गई। परन्तु कुछ फर्क ना पड़ने से परिजन देर शाम मनासा अस्पताल लाए, जंहा डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Related Post