खेलते खेलते 2 वर्षीय मासूम गिरी पानी के टेंक में, मोके पर ही मौत

Neemuch Headlines August 2, 2020, 5:56 pm Technology

मनासा। नीमच सिटीथाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सावन कुंड में 02 वर्षीय बालिका की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजारा समाज में 2 वर्षीया बालिका परी पिता राजेश चंदेल अपने घर पर खेल रही थी और मम्मी-पापा नए मकान की पास में तराई कर रहे थे। तब परी खेलते हुए खुले हुए ढक्कन के पानी के टैंक में गिर गई। करीब आधे घण्टे बाद तराई कर रहे मोटर ने पानी कम दिया तो पिता ने टेंक में देखा तो परी बेसुध अंदर पड़ी थी फिर आनन-फानन में बच्ची को मनासा हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Post