80 किलो डोडचुरा सहित मोटर सायकल जप्त, जाट चोकी की तस्करो के खिलाफ कार्यवाही

Neemuch Headlines August 1, 2020, 10:21 pm Technology

रतनगढ़ थाने की जाट चौकी के प्रभारी ने चोकी पर पदस्थ होते ही तस्करो के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया। जाट चोकी प्रभारी को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई। इस पर रतनगढ़ थाना प्राभारी संदीप तोमर के मार्गदर्शन ने जाट चोकी प्रभारी ओ एल बारिया और उनकी टीम ने सुबह 4 बजे राजस्थान बेगू जाने वाले जाट झोपड़िया कच्चे रोड पर घेराबंदी की तो प्लैटिना बिना नंबर की बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देख दूर से ही मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया। बिना नंबर की प्लैटिना बाइक पर 4 कट्टो में 80 किलो अवैध डोडाचुरा पाया गया। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस कार्यवाही जारी

Related Post