Latest News

पूर्व जनसम्पर्क मन्त्री पीसी शर्मा सहित भोपाल में फिर मिले कोरोना के 168 नए केस, लाॅकडाउन के बावजूद शहर में काबू नहीं हो रहा संक्रमण

neemuch headlines August 1, 2020, 5:59 pm Technology

भोपाल। राजधानी भोपाल में टोटल लाॅकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज फिर कोरोना संक्रमण के 168 मामले सामने आए हैं। इनमें प्रदेश के पूर्व जनसम्पर्क मन्त्री पीसी शर्मा भी शामिल है,जिनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा भाजपा कार्यालय में भी एक युवक संक्रमित मिला है। इसके साथ ही शिवाजी नगर से 6,दाऊद अहमद गली फतेहगढ़ से 5, बैरागढ़ क्षेत्र से 4,अरेरा कालोनी से 5,लालघाटी ओम नगर से 6,नगर निगम दशहरा मैदान से 2, नीम वाली सड़क जिंसी से 2,स्वामी गंगा नगर 74 बंगला से 2 तथा जेपी अस्पताल से एक,गांधी मेडिकल काॅलेज से एक डाॅक्टर,मैनिट कैम्पस से एक,एम्स अस्पताल से भी संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही इन्दौर,बड़वानी,खंडवा, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीज मिलें है।

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संक्रमण रोकने के लिए कलेक्टरो से उचित और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Related Post