नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले की ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के ग्रामीणों को जिला प्रशासन से करना पड़ रहा सामना । गांव में आर.एस. एस. नेता निलेश भाई मुरारीलाल पाटीदार जो कि अतिक्रमणकर्ता है। उनके आगे प्रशासन नतमस्तक हो गया है। प्रशासनीक अधिकारी और जनप्रतिनिधियो द्वारा पटवारी का ट्रांसफर करवा दिया गया है। इससे अब पता चलता है की अतिक्रमणकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा जिला मुख्यालय से 3 या 4 कि.मी. की दुरी पर स्थित है उसके बावजूद कलेक्टर के नुमाइंदे अतिक्रमण को हटाने के लिये बेबस असहाय नजर आये। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान शहडोल में ढोल पीट पीटकर मुनादी करा रहे है कि अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी लेकिन राजस्व विभाग इन अतिक्रमणकर्ताओं के चुंगल में फसा हुआ है हद तो यह हो गयी अतिक्रमणकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के जुड़े लोग जनप्रतिनिधि पुरी तरह का श्रेय देकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जिसका यह परिणाम है कि जयसिंहपुरा की हल्का पटवारी का ट्रांसफर अतिक्रमण करने वालों को श्रेय देने वाले अपने मन पसंदीदा नेताओं, जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में नियुक्ती करवाली चौकाने वाली बात यह है कि ग्रामीण सरकारी जमीन को मुक्त मांग कर रहे है और यह तथाकथित भाजना नेता सरकारी बंदरबांट करने में लगे हुए है, ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा की सरपंच शांतिबाई और ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त करने की चेतावनी देते हुए कहा है। कि जितनी जल्दी पटवारी का ट्रासफर किया उतनी जल्दी अतिक्रमण नहीं टुटा तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वही मजबूरन ग्रामीणों कहा की गांव में एक इंच तक सरकारी जमीन नहीं बची है। वही सरकारी जमीनो पर भाजपा के नेता अतिक्रमण को बढावा देने में लग रहे है।