मनासा। वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला दंडाधिकारी नीमच द्वारा शाम 07 बजे के बाद प्रतिष्ठान खोलने पर पुर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है, जिसका सख्ती पालन करने हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गए है ।
थाना मनासा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले ढाबा संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। दिनांक 30.07.20 को रात करीब 10 बजे को भाटखेडी बायपास स्थित न्यू तडका ढाबा संचालक प्रसन्न पिता कन्हैयालाल भाटी द्वारा अपने ढाबे को खोलकर लोगो को शराब पीला रहा था जो लॉक डाउन उल्लघन होने से पुलिस पार्टी द्वारा दबीश देते आरोपी प्रसुन्न भाटी मौके से फरार हो गया, आरोपी के ढाबे से एक अधभरी शराब की बोतल जप्त आरोपी प्रसुन्न के विरूद्ध थाना मनासा पर अपराध का 282/20 धारा 36 आबकारी एक्ट एवं 188269270 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में सउनि एसएस तंवर आरक्षक 462 गोतमलाल का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।