Latest News

कोरोना योद्धा डाॅ.जोगेन्द्र चोधरी को शहीद दर्जा देने की मांग को लेकर आइ.एम.ए. ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

neemuch headlines July 31, 2020, 3:12 pm Technology

नीमच। जिले के ग्राम झांतला निवासी डाॅ.जोगेन्द्र चोधरी को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के कोरोना विभाग में अपनी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हुए मरीजों को कोरोना महामारी से बचाते हुए संक्रमित हो गए थे और 27 वर्ष की अल्पायु में निधन हो गया था। मृतक डाॅ.चोधरी को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार सायं 5.30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर आई.एम.ए. पदाधिकारियों ने दिल्ली सरकार के प्रशासन से डाॅ.जोगेन्द्र चोधरी को शहीद का दर्जा देने एवं दिल्ली सरकार के तय मापदण्डों के अनुसार परिवार को 1 करोड रूपयों की आर्थिक सहायता एवं परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। ज्ञापन की प्रतिलिपी भारत सरकार के गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, आई.एम.ए.मुख्यालय दिल्ली को भी कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई। ज्ञापन सौंपते समय आई.एम.ए.अध्यक्ष डाॅ.अशोक जैन, सचिव डाॅ.मनीष चमडिया, डाॅ.दीपक सिंहल, डाॅ.यशवंत पाटीदार आदि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित थे।

इनका कहना :-

दिल्ली सरकार के उच्च अधिकारियों को पत्र द्वारा नियमानुसार आर्थिक सहायता के लिए लिखा जायेगा। परिवारजनों को विधिवत सहयोग भी किया जाएगा। ग्राम पंचायत झांतला द्वारा यदि डाॅ.जोगेन्द्र चोधरी के नाम चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र के कक्ष का नामकरण करने का प्रस्ताव आता है तो उसे भी स्वीकृत किया जायेगा।

-जितेन्द्रसिंह राजे, जिला कलेक्टर नीमच

ग्राम पंचायत झांतला के माध्यम से शहीद डाॅ.जोगेन्द्र चोधरी के नाम पर ग्राम झांतला के चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र के कक्ष का नामकरण करने का प्रस्ताव पारित करवाकर जिलाधीश तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। ताकि स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅ.जोगेन्द्र चैधरी के नाम कक्ष का नामकरण करवाया जायेगा। डाॅ.चोधरी को शहीद का दर्जा मिलना ही चाहिए ताकि कोरोना महामारी में सेवा देने वाले अन्य चिकित्साकर्मी भी प्रेरणा ले सकेंगे।

-डाॅ. अशोक जैन, अध्यक्ष, एम.एम.ए.

Related Post