मनासा। मनीष कुमार पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने वाले 7 आरोपीगण की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गया। सहायक मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 28.07.2020 की उषागंज काॅलोनी मनासा की हैं।
फरियादीया ने थाना मनासा में रिपोर्ट लिखवाई की घटना दिनांक की रात को करीब 10ः30 बजे आरोपीगण उसके घर में गाली गलौच करते हुए डंडे लेकर घुस गये और उसके व उसकी बहन के साथ आरोपीगण गाली गलौच कर डंडो से मारपीट करने लगे। चिल्ला चोट की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गये तो आरोपीगण जाते - जाते बोल गये कि आज के बाद जमीन का नाम लिया तो जान से खत्म कर देगें। जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/20, धारा 452, 323, 294, 506, 34 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर मनासा न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ आरोपीगण द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। योगेश कुमार तिवारी, ए.डी.पी.ओ. द्वारा अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत का विरोध किया, अभियोजन के तर्को से सहमत होकर मनीष कुमार पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा आरोपी 1. रणजीत पिता गोपाल दायमा, 2. प्रताप पिता गोपाल दायमा, 3. बसंत पिता केसुराम दायमा, 4. दिलिप पिता केसुराम दायमा, 5. सज्जन पिता शिवलाल दायमा, 6. मुरारी पिता शिवलाल दायमा, 7. नंदकिशोर पिता शिवलाल दायमा सभी निवासी उषागंज मनासा, जिला नीमच की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेजने का आदेश दिया गया।