नीमच। आज दिनांक 30 जुलाई को ट्रू नेट लेब नीमच ओर रतलाम लेब से कुल 207 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 18 पॉजिटिव है। 10 पॉजिटिव उदय विहार, 2 महावीर नगर,1 बगीचा नम्बर 25, 1 बगीचा नम्बर 51,1 बगीचा नम्बर 4, 2 नीमच सिटी,1 बगीचा नम्बर 13 नीमच की है। इस प्रकार आज दिन में अलग अलग रिपोर्ट में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।