रतनगढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार जिले के आलोरी गरवाडा के नजदीक स्थित अति प्राचीन प्रसिद्ध चमत्कारी देवस्थल तपोभूमि जराड महादेव के दर्शनों के लिए पहुंचे।इस अवसर पर दर्शनों के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार ने तपोभूमि स्थल पर वरिष्ठ समाजसेवी पालाराम, केशवप्रसाद चारण (मल्याण)परिवार आलोरी गरवाडा द्वारा लगभग 1 करोड़ से भी अधिक की लागत से योगीराज स्वामी डाकोर जी वाले महाराज की सद्प्रेरणा से बनने जा रहे भगवान भोलेनाथ (बाबा विश्वनाथ) के भव्य मंदिर की आधार शिला एवं भूमि पूजन विद्वान पंडितों स्वामी योगीराज जी डाकौर वाले, शंभूदयाल जी, शिवनंदन जी सहित अन्य पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से किया गया। उक्त भव्य शिव मंदिर बाहर से आए कारिगरो द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध सफेद पत्थरो से बनकर तैयार होगा जिसमे अद्भुत नक्काशीयो व कलाकृतियों का समावेश होगा एवं जो दूरदराज क्षेत्रो तक अपनी भव्यता एवं प्रसिद्धि के कारण धार्मिक आस्था का बहुत बड़ा केंद्र स्थल बनेगा। ज्ञात रहे कि यहा पूर्व के वर्षों में भी कई बड़े बड़े धार्मिक आयोजन एवं यज्ञ अनुष्ठान सम्पन हो चुके है। जिसमें हजारों की संख्या में दूरदराज के महिला पुरुष भक्तगण बड़ी संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होते रहे हैं।इस अति प्राचीन पावनभूमि को "जरार बाग" के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर स्थित पानी के छोटे-छोटे कुंड में वर्ष भर पानी भरा रहकर बहता रहता है सभी कुंड में ग्रीष्म ऋतु में एकदम ठंडा एवं शीत ऋतु मे गर्म पानी रहता है। भूमि पूजन पश्चात आलोरी गरवाड़ा में श्री चारभुजा मंदिर पर पहुच कर दर्शन लाभ लिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के साथ देविलाल धाकड जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नीमच, ओमप्रकाश मूंदड़ा पूर्व न.प.अध्यक्ष रतनगढ, विनय चारण सरपंच आलोरी गरवाडा, जराड विकास समिति के सभी सदस्य एवं धाकड समाज के वरिष्ठ डुंगाराम धाकड, छगनलाल धाकड, लक्ष्मीनारायण चारण, सूरजमल धाकड, जोगेंद्र चारण, कन्हैयालाल चारण, मांगीलाल,ओम मंडोवरा, रतनलाल धाकड, कालूराम चारण, मथुरालाल चारण, दौलत चारण, अंकित बाकलीवाल सहित लुहारिया,देहपुर, आलोरी गरवाडा तीनो पंचायतों के भक्तगण उपस्थित थे।