Latest News

सरकारी स्कुल में चोरी करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त कर जेल भेजा

neemuch headlines July 30, 2020, 6:19 pm Technology

मनासा। धर्म कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा सरकारी स्कुल से कम्प्यूटर व अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपीगण की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपीगण को जेल भेजा गया। सहायक मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ योगेश कुमार तिवारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 17.07.2020 की ग्राम हासपुर स्थित शासकीय स्कुल की हैं। फरियादी प्राचार्य लतिफ अहमद ने थाना मनासा में रिपोर्ट लिखवाई की दिनांक 18.07.2020 को सुबह सरपंच जगदीश ने उन्हें बताया कि हाई स्कुल के मैन गेट के ताले टुटे हुए है, जिस पर फरियादी व स्कुल के अध्यापकगण ने स्कुल में जाकर देखा तो वहाॅ मैन गेट का ताला टुटा हुआ था।

स्कुल के अंदर जाकर देखा तो कार्यालय के पुराने कम्प्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरा सेट, स्टाॅफ रूम की कुर्सिया, स्पोर्ट सामग्री, पंखे, प्रिन्टर आदि कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में चुरा ले गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 262/20, धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण दिपक, सुरजमल और राहुल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर मनासा न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ आरोपीगण द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। योगेश कुमार तिवारी, ए.डी.पी.ओ. द्वारा अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत का विरोध किया, अभियोजन के तर्को से सहमत होकर धर्म कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा आरोपी 1. दिपक पिता तुलसीराम काछी, उम्र- 18वर्ष, 2. सुरजमल पिता बगदीराम काछी, उम्र- 19वर्ष दोनों निवासी डांगडी, 3. राहुल पिता परसराम धनगर, उम्र-20 वर्ष, निवासी हासपुर तहसील मनासा, जिला नीमच की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेजने का आदेश दिया गया।

Related Post