नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नपुअ नीमच राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी नरेंद्र सिह ठाकुर और पुलिस टीम थाना नीमच सिटी़ द्वारा 01 क्विंटल अवैध डोडाचुरा सहित 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक 29.07.2020 को मालखेडा फण्टे बायपास फोरलाईन नीमच से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रक नम्बर पी.बी.13 ए.वी.9393 को रोकने का प्रयास करते वाहन को रोका। उक्त वाहन को रोककर उसकी तलाशी के दौरान वाहन में 4 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो मे भरा हुआ कुल 01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक को आरोपी सरजीत सिह पिता चनन सिह सिक्ख,उम्र 53 साल नि.ग्राम भटीया थाना लाडोवाल, जिला लुघीयाना पंजाब के कब्जे से जप्त जप्त किया गया। जिस पर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर उक्त आरोपी सरजीत सिह पिता चनन सिह सिक्ख, उम्र 53 साल नि.ग्राम भटीया थाना लाडोवाल, जिला लुघीयाना पंजाब के कब्जे से जप्त अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा के श्रोतो के संबंध मे बारिकी से पुछताछ की जा रही है। सराहनीय कार्य - उक्त प्रकरण में था.प्र. नीमच सिटी नरेद्रसिह ठाकुर, एंव थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।