Latest News

तेज रफ़्तार कार ने बालक को कुचला मौके पर मौत, कार में सवार थे राजस्थान पुलिस के जवान

Neemuch Headlines July 29, 2020, 9:13 pm Technology

रतनगढ़। जावद तहसील के रतनगढ़ थाना अंतर्गत डिकेन चौकी क्षेत्र के ग्राम दड़ौली मार्ग पर ग्राम से 3 किमी मोरवन की ओर स्थित गांव अर्जुन कॉम्पेक्स में आज शाम लगभग 8 वर्षीय बालक को एक तेज़ रफ़्तार कार ने कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी की बालक की मोके पर ही मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 20 CD 4790 ने लावरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक 8 वर्षीय बालक आकाश पिता मदनलाल बंजारा को जोरदार टक्कर मार दी। कार कोटा की और से आ रही थी कार में राजस्थान पुलिस के जवान भी मोजूद थे। बताया जा रहा है कि बालक सड़क पार कर रहा था। इस दौरान ड्रायवर तेज गति से टक्कर मारकर फरार हो गया। रतनगढ़ पुलिस ने चेक पॉइंट पर कार को रुकवाया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Related Post