Latest News

पचास रूपये का खाना मात्र 6 रुपये में उपलब्ध करवा रही शहर की अग्रणी संस्था रोटरी

neemuch headlines July 29, 2020, 6:12 pm Technology

नीमच। कोरोना में जिला चिकित्सालय मे आईसोलेशन सेन्टर में आईसोलेट हुए मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी आहार कैन्द्र द्वारा की जा रही हैं। आईसोलेट किये गए मरीजों के लिए दोनों समय का भोजन व चाय-नाश्ता व गर्म पानी की व्यवस्था की जा रही हैं मानव सेवा में सम्पूर्ण विश्व में अग्रणीय रहने वाली मानव सेवा को समर्पित रोटरी द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री राहतकोष में रोटरी ने सौ करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया है और आज भी देश के समस्त प्रदेशों के शहरों व ग्रामीण इलाकों में रोटरी अपनी आर्थिक, सामाजिक सेवाएं कोरोना से लडने के लिए दे रहा हैं। नीमच के शासकीय चिकित्सालय में मात्र 6(छ:) रूपये के शुल्क पर मरीजों के लिए भोजन व्यवस्था कर रहा हैं ।उक्त जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट विजय जोशी व आहार केन्द्र चैयरमैन सुरेश अजमेरा ने दी ।

Related Post