Latest News

नगर पालिका ने जारी किया 118 आवेदकों को भुगतान, मामला 48 भूखंडो के आवंटन का, आवेदकों के लगाये आरोप सही साबित हुए

neemuch headlines July 29, 2020, 5:23 pm Technology

नीमच। नगर पालिका ने वार्ड 34 और 36 में पडी जमीं के भूखंडो के आवंटन की प्रक्रिया को 1 वर्ष पूर्व चलाया था जिसमे 48 भूखंड के लिए नीमच से सेकड़ो लोगो ने आवेदन किये थे, जिनसें नगर पालिका द्वारा प्रति आवेदक से 57 हजार 750 रुपये नगद जमा कराए गए थे। जिसकी रसीद नगर पालिका ने सभी आवेदकों को दी थी!

नीमच के टॉउन हॉल में इन आवेदनों मे से लॉटरी सिस्टम द्वारा 48 लोगों को भूखंडों के आवंटन किया गया था जिसमे तात्कालिक CMO रियाजुद्दीन कुरैशी मोजूद रहे! आवंटन में पात्र हितग्राहियों को छोड़कर अपात्र को भूखंड के आवंटन किये गए थे और आवेदनों को नगर पालिका ने जांचा भी नहीं था! इस पर आवेदकों ने भूखंड आवंटन समिति पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत कर जांच की मांग की। कलेक्टर ने जांच के आदेश देकर जांच का जिम्मा नायब तहसीलदार सुश्री पिंकी सांठे को सौंपा था। तहसीलदार सांठे ने जांच रिपोर्ट पूर्ण कर कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे को सौंपी है। आखिर जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ की कुल 48 प्लाट में 40 हितग्राही अपात्र पांच पात्र व तीन को अभी भी जांच के दायरे मे है।

लंबे समय से जांच नहीं होने के चलते 303 लोगों के एक करोड़ 74 लाख 98 हजार रुपये की राशि अटक गई। जांच के बाद इन आवेदकों को राशि मिलना शुरू हो गई है। नपा ने पहली किस्त में 118 आवेदकों को करीब 68 लाख 14 हजार 500 रुपये का भुगतान किया है। वहीं अब भी 70 आवेदन प्रक्रिया में है, जिनका जल्द भुगतान किया जाएगा। इन भूखंडों के आवंटन के लिए नगर पालिका ने करीब एक साल पहले 2019 में विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें आवेदकों से संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

Related Post