जावद। नगर में पिछले महा कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज अधिक आने से हॉटस्पॉट बना हुआ था तब स्थानीय व्यापारी एवं आम नागरिक आसपास गांव में व नीमच खरीदारी करने जा रहे थे तब उन्हें सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ा यहां तक यहां के व्यापारियों से जावद का नाम सुनते ही नीमच के कई व्यापारियो हाथ में पैसा लेने तक मना कर दिया और तुरंत ही यहां से खरीदारी करने जा रहे लोगों को तुरंत दुकान से रवाना किया था और उस समय जावद से नीमच जाने वालों को पुलिस के जवानों ने रोकते हुए तरह-तरह के सवाल किए आज स्थिति विपरीत है जावद की स्थिति सामान्य है और नीमच में मरीज बढ़ रहे हैं नीमच में लागू लॉकडाउन के तहत कल मंगलवार को नीमच के व्यापारी बिना किसी पाबंदी के किराना कपड़ा सर्राफा गारमेंट्स एवं अन्य दुकानों पर ऑर्डर प्राप्त कर चर्चा करते हुए दिखे बड़ी संख्या में नीमच से आए व्यापारियों का जावद के व्यापारियों ने तिरस्कार नहीं सहज भाव से सम्मान के साथ बातचीत की यहां के दुकानदारों ने नीमच के व्यापारियों को देखते हुए कहा की बीमारी कहीं भी किसी भी इंसान को हो सकती है इसलिए हृदय में तिरस्कार के अपमान के भाव नहीं सब के प्रति सम्मान के भाव रखना चाहिए हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है अतिथि देवो भवः।