सिंगोली। नगर का सर्व श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का हालं ही में घोषित हुआ कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी बहिन मुस्कान जैन पिता विनोद जैन झांतला जिले की प्राविण्य सूची में दुसरे स्थान पर रही है। संस्था प्राचार्य राम लाल धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष 171 छात्र छात्राओं ने 12 वी की परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 123 प्रथम श्रेणी में 25 द्वितीय श्रेणी ओर तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे हैं। कुल परीक्षा परिणाम 88% रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार विधालय के 22 छात्र छात्राओं को लेपटाॅप की पात्रता आती है। जो छात्र छात्राएँ इस पात्रता मे है वे इस प्रकार हैं। मुस्कान/ विनोद जैन, प्रीति/रमेश मेघवाल, हर्षिता/ सुनील सोनी, मीनाक्षी/मुरलीधर,तनु/ऋषभ जैन, मुददशीर/ सरफराज, रविना/मोहन लाल, गौरव/ अशोक राठौर, अर्जुन/ रामेश्वर धाकड़, सिद्धार्थ/पारस जैन, ललिता/ उदय लाल धाकड़, ताराचंद/गोपाल खटीक, रानी/ मुकेश मेहता, सिमरन/सुरेश जैन, संजय/शंकर लाल धाकड़, हर्ष/ बलराज पाण्डे, कुशल/कैलाश जैन, अर्पित/शंकर लाल धाकड़, विनोद/रामेश्वर बलाई, यशौदा/राम लाल खेर, शिवराज/राधेश्याम बलाई, जमनी/भगवान लाल भील इस तरह ये 22 छात्र छात्राएँ 85% से अधिक अंक लाकर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार लेपटाॅप पाने के हकदार बने हैं। संस्था प्राचार्य राम लाल धाकड़ एवं केशव शिक्षण समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी मेघावी छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल बने ऐसी कामना की है।