Latest News

नीमच पुलिस की छापामार कार्यवाही, मुर्तुजा गिरफ्तार एवं बाहर से आये व्यक्तियों की हुई जांच

Neemuch Headlines July 27, 2020, 10:43 pm Technology

नीमच, निप्र। चोरी छिपे बाहर से आने के बाद प्रशासन को सूचना नहीं देने वालों के खिलाफ अब जिला पुलिस सख्त हो गई है ऐसे लोंगो पर कार्यवाही भी की जा रही है। आज मुर्तुजा बोहरा नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके आंजना कॉम्पलेक्स स्थित गोडाउन से बहारी पांच लोंगो को भी पकड़ा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज राय को सूचना मिली थी की आंजना काम्प्लेक्स में मुर्तजा बोहरा अपने गोडाउन में बाहर से लोगों को बुलाकर रखे हुए हैं और सूचना पुलिस को नहीं दी है। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई टीम द्वारा मुर्तुजा बोहरे के गोडाउन छापामार कार्यवाही की तथा वहां पर दो अकोला के व्यक्ति एक बुरहानपुर का व्यक्ति एक जीरन का और स्वयं मुर्तुजा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बिना मास्क के पाए गए इनके द्वारा जिला प्रशासन को सूचना भी नहीं दी गई थी। सीएसपी शुक्ला ने मुर्तुजा अली पिता मोईज अली उम्र 45 साल निवासी बौहरा बाजार नीमच के खिलाफ धारा 188 भारतीय दंड विधान का अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से बलीराम पिता पांडुरंग खंडेराव 65 साल निवासी चीतल वाणी जिला अकोला महाराष्ट्र, विश्वास पिता महादेव गौड़ उम्र 58 साल निवासी अडगांव अकोला महाराष्ट्र, हसन खान पिता शेरखान उम्र 55 साल निवासी केलपानी जिला बुरहानपुर, बलवंत सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्वाल तालाब थाना जीरन नीमच को पकड़कर सभी का कोविड-19 का परीक्षण कराया गया और इंस्टिट्यूशनल कोरनटाईन किया गया। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने नीमच क्षेत्र के रहवासियों से अपील करते हुवे कहाकि यदि आपके यहां बाहर से कोई भी व्यक्ति आवे तो अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Post