पालसोड़ा। अशासकीय के परीक्षा परिणाम को पछाड़ते हुए, प्रति वर्ष अनुसार शासकीय विद्यालयों ने पूरे प्रदेश में अपनी पताका पुनः लहराई है। पूरे प्रदेश में शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 प्रतिशत रहा है तथा अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 प्रतिशत रहा है। वही नीमच जिले में शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 84.10% रहा तथा प्राइवेट विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 76.57 प्रतिशत रहा। वहीं परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा ने भी अपना कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय मैं 77 दर्ज 76 सम्मिलित 71 उत्तीर्ण 4 पूरक 1 अनुत्तीर्ण रहा। कुल सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 93.2 4% रहा। अनेक वर्षों पश्चात इस वर्ष विद्यालय के कला संकाय का परीक्षा परिणाम 100% रहा। विज्ञान (गणित समूह )का परीक्षा परिणाम 90% रहा। विद्यालय में नियमित शिक्षकों के अभाव में अतिथि शिक्षकों के भरोसे विद्यालय के प्राचार्य एम.के. पाटनी के नेतृत्व में बहुत ही अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। उक्त सफलता पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, गांव के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी।