Latest News

शासन के नियम व्यापारीयों के लिए, शासन प्रशासन व आम जन पर नही लागु

विनोद पोरवाल July 27, 2020, 7:26 pm Technology

कुकड़ेश्वर! शासन प्रशासन द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग मुंह पर मास्क लगाना भीड़ एकत्रित नहीं करना यह सारे नियम मात्र व्यापार पर ही लागू हो रहे हैं आमजन शासकीय दुकानों कार्यालयों व जनप्रतिनिधि नेताओं के लिए लागू नहीं होते दिख रहे हैं ऐसा ही कुकड़ेश्वर बस स्टैंड स्थित वृहदाकार सहकारी कृषी साख संस्था मैं देखने को मिला आज सोमवार 27 जुलाई को सहकारी सोसायटी द्वारा यूरिया खाद वितरण किया जा रहा है! उक्त अवसर पर सोसाइटी कर्मचारी द्वारा आम उपभोक्ता से सोशल डिस्टेंसिंग नही रखवा कर भीड़ एकत्रित कर रखी मुह पर मार्क्स भी नहीं इसी प्रकार पूर्व में भी शनिवार को लॉकडाउन होने के बावजूद भी सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न वितरित किया जा रहा था! इस तरफ नगर प्रशासन नगर परिषद पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं जबकि व्यापारियों को बार बार टार्चर किया जा रहा है लेकिन कर्मचारी केबिन में बैठकर काम कर रहे बाजार में भीड़ के लिए व्यापारी को कहा जा रहा दो दिन बाजार बंद का परिणाम है जनता विशेष कर ग्रामीण भीड़ बाजार में है और भीड़ नियन्त्रण का काम परिषद व पुलिस का होता है व्यापारी क्या जा करे कुकड़ेश्वर पुलिस प्रशासन व नगर परिषद बस स्टैंड मेन मार्केट में घूम कर देखें कि कितनी भीड़ हो रही है।

Related Post