Latest News

ओलावृष्टि ने फिर तोडी किसानो की कमर

फिरोज गौरी July 27, 2020, 7:21 pm Technology

रामपुरा! डूब क्षेत्र के पांच गाँवो में गुरुवार को चक्रवाती तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने करीब सो से भी अधिक किसानों की फसलें चोपट कर दी।आपदा में 100- 150 पेड़ धराशायी हो गए। अचानक आँधी के साथ आए तूफान से किसान की सो फीट लम्बी एवं दस फीट ऊंची मकान की दीवार धराशायी हो गई।

साथ ही कई खेतों की तार फेंसिंग के खम्बे भी उखड़ गए।ज्ञात रहे गत वर्ष भी जोड़मी, थनेड, सोनड़ी, नाली व बुरावन के किसान अतिवर्षा का शिकार हो कर बर्बाद हो चुके है।इस वर्ष की आपदा ने फिर इनकी फसलों को चोपट करके रख दिया है।नुकसान की भरपाई के लिये किसान सरकार के फरमान की बाँट जोह रहे है। पूर्व जनपद एवं कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर के गृह ग्राम क्षेत्र नाली ,जोड़मी,थनेड, सोनड़ी व बुरावन में गत गुरुवार को चक्रवाती तूफान के साथ आई बरसात व ओलावृष्टि किसानों के लिये बरबादी का मंजर ले कर आई।किसान नेता बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि, आंधी तूफान के साथ आई बरसात और ओलावृष्टि ने क्षेत्र के करीब एक सो से भी अधिक किसानों की लगभग 500 एकड़ खेती की फसलों को चोपट करके रख दिया।वहीं कई संतरे के बगीचों के अलावा खेत की मेड़ो पर लगे करीब डेढ़ सौ पेड़ तूफान के झोको से धराशायी हो गए।

जोड़मी निवासी किसान बाबूलाल बंजारा के निर्मानाधिन मकान की करीब डेढ़ सौ फीट लम्बी एवं दस फ़ीट ऊंची दीवार भी जमीदोंज हो गई है।किसान नेता गुर्जर ने बताया कि, आँधी और तूफान के साथ आई बरसात से किसानों के खेत में लगी सोयाबीन, मक्का, उड़द, प्याज की फसलों के अलावा संतरे के बगीचे नष्ट हो गए है।फसलो के नुकसानी की जानकारी रामपुरा क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदार को तत्काल दे दी थी।उन्होंने पटवारी को मौके पर भेज कर स्थिति का जायजा ले लिया।शासन के निर्देश के बाद नुकसानी का आकलन कर पंचनामा बनाया जाएगा।क्षेत्र में लगभग शतप्रतिशत फसलों का नुकसान हो चुका है। आपदा से जोड़मी किसान रामचन्द्र गुर्जर के खेत मे खड़ी 3 बीघा की सोयाबीन, थनेड में सेवानिवृत्त शिक्षक बहादुसिंह के आठ बीघा ,राधेश्याम पिता कारूलाल की तीन बीघा, बंशीलाल गुर्जर (नेता जी)की आठ एकड़, मोतीलाल पिता हजारी लाल बंजारा व सीताबाई पति मोतीलाल बंजारा की सोलह एकड़ ,गोपाल पिता घासी जी की बीस एकड़ खेत में खड़ी सोयाबीन, मक्का व उड़द की फसल ओलावृष्टि व आंधी तूफान से पूरी तरह नष्ट हो गई है।आपदा से अन्य कई किसान भी बर्बादी के मंजर का हिस्सा बन गए है।साथ ही सज्जनसिंह पटेल का संतरे का बगीचा भी नष्ट हो गया है। पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि, क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जा कर शासन से मुआवजे की मांग की जाएगी।

Related Post