हमेशा विवादों में रहने वाली नीमच जिले की रामपुरा नगर परिषद भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल खेल रही है अगर भ्रष्टाचार की बात करें तो रामपुरा स्थित पहाड़ी पर सड़क बनाने में भारी भ्रष्टाचार हुआ था ठीक दूसरे मामले की बात करें तो रामपुरा नगर में पेयजल योजना के नाम पर 21 करोड़ की योजना मैं बड़ा भारी भ्रष्टाचार का खेल खेल रहा है प्राची नाम की कंपनी द्वारा किए गए कार्य पूरी तरह विफल होते दिख रहे हैं नगर की पूरी पाइपलाइन आज क्षतिग्रस्त है लाइन गुजर चेक कर रहे हैं गली गली चौराहे चौराहे पर गड्ढे करने का काम कर रही है प्राची इंटर प्राइस कौन होगा इस बड़े खेल का जिम्मेदार ठीक है आज वर्तमान परिस्थिति की बात करें तो नगर परिषद रामपुरा मैं ₹50 से बढ़ाकर ₹75 नगर की गरीब जनता से वसूलने की अमानत बना रही है जिससे नगर परिषद का नगर की जनता भरपूर विरोध करने को आतुर है जबकि नीमच जैसे नगर पालिका में आज भी 40 से ₹50 नल के नाम से लिए जा रहा है और एक छोटे से गांव में ₹75 करना गरीब जनता के साथ अन्याय करने के बराबर है जबकि रामपुरा नगर परिषद में कर्मचारियों की भर्ती क्षमता से अधिक कर रखी है ऐसे कर्मचारियों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए!