Latest News

20 हजार आबादी वाले क्षेत्र वाली नगर परिषद रामपुरा मैं सत्ता में बैठे नेताओं के इशारों पर मनमर्जी पूर्वक भर्ती करके रोस्टर के आधार पर तनख्वा देने का काम कर रही है नगर परिषद रामपुरा

फिरोज गौरी July 27, 2020, 7:19 pm Technology

हमेशा विवादों में रहने वाली नीमच जिले की रामपुरा नगर परिषद भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल खेल रही है अगर भ्रष्टाचार की बात करें तो रामपुरा स्थित पहाड़ी पर सड़क बनाने में भारी भ्रष्टाचार हुआ था ठीक दूसरे मामले की बात करें तो रामपुरा नगर में पेयजल योजना के नाम पर 21 करोड़ की योजना मैं बड़ा भारी भ्रष्टाचार का खेल खेल रहा है प्राची नाम की कंपनी द्वारा किए गए कार्य पूरी तरह विफल होते दिख रहे हैं नगर की पूरी पाइपलाइन आज क्षतिग्रस्त है लाइन गुजर चेक कर रहे हैं गली गली चौराहे चौराहे पर गड्ढे करने का काम कर रही है प्राची इंटर प्राइस कौन होगा इस बड़े खेल का जिम्मेदार ठीक है आज वर्तमान परिस्थिति की बात करें तो नगर परिषद रामपुरा मैं ₹50 से बढ़ाकर ₹75 नगर की गरीब जनता से वसूलने की अमानत बना रही है जिससे नगर परिषद का नगर की जनता भरपूर विरोध करने को आतुर है जबकि नीमच जैसे नगर पालिका में आज भी 40 से ₹50 नल के नाम से लिए जा रहा है और एक छोटे से गांव में ₹75 करना गरीब जनता के साथ अन्याय करने के बराबर है जबकि रामपुरा नगर परिषद में कर्मचारियों की भर्ती क्षमता से अधिक कर रखी है ऐसे कर्मचारियों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए!

Related Post