नीमच। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।
नीमच जिले के अल्फा इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने वाणिज्य संकाय में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नीमच की शास.उत्क्रस्थ स्कुल क्रमांक 1 की की विद्यार्थी निकिता पाटीदार पिता जयप्रकाश पाटीदार ने 500 में से 376 नम्बर प्राप्त कर पुरे मध्यप्रदेश में तीसरा और नीमच जिले में पहला स्थान प्राप्त किया! जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह राजे ने जिले की उत्तीर्ण छात्रो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाये की! 12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराई गई थीं। कोरोना के वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की रियायत भी मिली थी।
विद्यार्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं।