Latest News

25 हजार रूपयें का ईनामी कुख्यात मादक माफिया विक्रम सिंह राजपूत खेरमालिया अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार

Neemuch Headlines July 25, 2020, 9:50 pm Technology

नीमच। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद एम.एल.मोरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावद निरीक्षक ओ.पी.मिश्रा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम प्रभारी सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रूपयें के ईनामी कुख्यात मादक माफिया विक्रम सिंह पिता लालसिंह सिसोदिया सौंधिया राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम खेरमालिया थाना बघाना जो कि वर्ष 2016 से एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था, को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन द्वारा आदेश क्रं0 पु0म0नि0/उज्जैन/जीबी 02/473 ए /18 दिनांक 6ः11ः18 के माध्यम से 25000 रूपये की उद्घोषणा जारी की गई थी जो वर्ष 2016 से फरार चल रहा था। विक्रम सिंह पिता लालसिंह सिसोदिया सौंधिया राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम खेरमालिया थाना बघाना जिला नीमच के निम्न अपराधो मे फरार चल रहा है।

क्रमांक थाना अ.प. दिनांक व धारा जप्त मादक पदार्थ रिमार्क

1. जावद 322/23ः9ः16 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 380 किलोग्राम डोडाचुरा मय टाटा 407 धारा 29 एनडीपीएस एक्ट स्थाई वारंट जारी

2. जावद 342/4ः10ः16धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 260 किलोग्राम डोडाचुरा एक स्वीफ्ट कार एक स्कार्पियो मौके से फरार स्थाई वारंट

3. बघाना 288/16ः10ः18 धारा 341,307,34 भादवि में फरार।

विशेष टीम प्रभारी स0उ0नि0 रामपाल सिंह राठौर चैकी प्रभारी सरवानिया महाराज को आज दिनांक 25ः7ः2020 को सुचना प्राप्त हुई का ग्राम खेरमालिया का विक्रम सिंह सौंधिया राजपुत अपनी मोटर साईकिल पेशन प्लस एमपी 44 बीबी 0734 से लासुर सरवानिया उपरेडा होकर अपने ग्राम खेरमालिया जाने वाला है तथा उसके पास फायर आम्र्स भी है सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दो टीमे बनाई जाकर मुखबिर बताए स्थल एक टीम को कलेपुर रोड के पास तथा दुसरी टीम को सरवानिया तरफ कलेपुर रोड से 50 मीटर की दुरी पर नाकाबंदी हेतु लगाई गई, की घटना स्थल कलेपुर रोड के पास घेराबंदी करते दिनांक 25ः7ः2020 के दोपहर 3 बजे मुखबिर बताए हुलिए के व्यक्ति व मोटरसाईकिल चालक को पुलिस टीमो द्वारा घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पुछते अपना नाम विक्रम सिंह पिता लालसिंह सिसोदिया सौंधिया राजपूत निवासी खेरमालिया का होना बताया जिसकी तलाशी लेते कमर मे पेंट की अन्ट मे बायीं तरफ एक 32 बोर पिस्टल तथा मैग्जीन मे दो जिन्दा राउंड होना पाया गया विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी विक्रम सिंह के विरूद्ध चैकी सरवानिया महाराज थाना जावद पर अप0 क्र 276/25ः7ः2020 धारा 25,27 शस्त्र अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में स0उ0नि0 रामपाल सिंह राठौर चैकी प्रभारी सरवानिया महाराज थाना जावद प्र0आर0 भेरू सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच, आर0 सावन कल्याणे, आर0 प्रकाश सिनम थाना जीरन, आर0 विवेक धनगर थाना जीरन, आर0 लोकेन्द्र सिंह थाना जीरन, आर0 लक्ष्मीनारायण शर्मा थाना जावद, आर0 सौरभ सिंह थाना जावद, सैनिक गोविन्द सिंह, सैनिक आजाद सिंह चैकी सरवानिया महाराज का सराहनीय योगदान सराहनीय रहा है। जिनको पुरूस्कृत किया जा रहा है।

Related Post