नीमच। मध्यप्रदेश प्राइम रुट बस आनर्स ऐसोसिएशन के आब्हान पर प्रदेश मे बस संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश बस आनर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान को वस्तु स्थिति से अवगत कराया दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नीमच जिला अनुबंधित बस मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत वर्मा एवं उपाध्यक्ष अनिल कोठारी तथा कोषाध्यक्ष सुनील कोठारी ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि जब तक कोई निर्णय नहीं होता है। तबतक नीमच जिले में निजी बसो का संचालन बंद रहेगा। तथा रक्षाबंधन जैसे त्योहार तथा अन्य त्योहारो पर भी बसों का नीमच जिले में संचालन नहीं होगा। तथा कहा कि कोरोना तथा त्योहारी भीड़ को देखते हुए वैसे भी बसों का संचालन करना जनहित ठिक नहीं रहेगा। समस्या के समाधान के लिए सरकार को निम्न समस्या से अवगत कराया गया है। कि कोरोना वायरस के लाकडाउन के तहत मध्यप्रदेश मे बस संचालन विगत 23 मार्च2020 से पूर्ण रूप से बंद पड़ा है। संपूर्ण मध्य प्रदेश की लगभग 35 से हजार अधिक निजी यात्री बसो का लाकडाउन के दौरान संचालन बंद है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि मोटर मालिकों की मांगों का निराकरण करें ताकि प्रदेश में बसों का संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके। लाकडाऊन अवधि अप्रैल-मई एवं जून 2020 माह के सभी प्रकार के परिवहन विभाग के टैक्स को समाप्त किया जाए। लाकडाउन पश्चात प्रदेश मे सडक परिवहन का संचालन कैसा होगा, म.प्र.परिवहन विभाग अपनी परिवहन नीति की स्थिति को स्पष्ट करे। सोशल डिसटेंस (फिजिकल)निती मे 50 सीटर बस मे 50% अर्थात 25 सवारी बैठाने पर बस संचालको को भारी घाटा उठाना पडेगा। जिसकी क्षतिपूर्ति शासन द्वारा की जाना चाहिए। जब तक सब जगह से पुर्ण रूप लाक डाउन नही खुलता इसलिए माह जुलाई से अक्टूबर 4 माह के टैक्स में भी छूट दी जाऐ।