Latest News

मनासा में वाहन और स्कुल में चोरी करने वाले गिरोह के 10 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी शामिल

राकेश गुर्जर July 25, 2020, 7:27 pm Technology

नीमच। शासकीय स्कुल हाजीपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में, गिरोह के सदस्यों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को भी दिया अंजाम, शासकीय स्कुल से चोरी सामान के साथ घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल एवं चोरी की 05 मोटरसाइकिल कुल 07 जप्त, 02 नाबलिग सहित 08 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा  संजीव मूले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनासा के एल. डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शासकीय स्कुल हासपुर में दिनांक 18072020 की रात्रि सीसीटीवी केमरा डीवीआर, एलसीडी, कंप्यूटर सेट, दो किकेट कीट, रेडीयो, बाल्टी, पंखे, कुर्सियां व अन्य खेल सामग्री सहित चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 06 सदस्यों सहित 02 नाबलिग को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 05 मोटर साईकल सहित घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 18.07.2020 की रात्रि में शासकीय स्कुल हासपुर से अज्ञात बदमाश स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा डीवीआर एलसीडी, कंप्यूटर सेट, दो क्रिकेट कीट, रेडीयो, बाल्टी, पंखे, कुर्सीया व अन्य खेल सामग्री आदि चुराकर ले गये थे। जिस पर से थाना मनासा पर अज्ञात आरोपीयों के विरूध्द अपराध के 262/2020 धारा 457,380 भादवि का पजिबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान की गयी कार्यवाही विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपीगण 01. कमलाशकर पिता देवकिशन काछी उम्र 26 साल नि० हाजीपुर, 02. राहुल पिता परसराम धनगर उम्र 20 साल नि हासपुर, 03. दीपक पिता तुलसीराम काछी उम्र 18 साल नि० डांगडी, 04, सुरजमल पिता बगदीराम काछी उम्र 19 साल नि० डांगडी, 05 नाबालिग अपचारी, 06, नाबालिग अपचारी को गिरफ्तार किया जाकरघटना में प्रयुक्त मोटर दो मोटर सायकल सीडी डीलक्स व बजाज सीटी 100 सहीत शासकीय स्कूल हासपुर से चोरी सीसीटीवी कैमरे डीवीआर, एलसीडी, कम्प्युटर सेट, दो किकेट कीट, रेडीयो, बाल्टी, पंखे, कुर्सीया व अन्य खेल सामग्री जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपीयों से पुछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपने साथी मांगीलाल निवासी हासपुर व राहुल निवासी नापाखेडा के साथ मीलकर कंजार्डा से एक डीलक्स मोटरसाइकिल, की टीवीएस मोटरसाइकिल, रतनगढ़ से एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकल, रामपुरा से एक हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल व मनासा से एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चुराने संबंधी जानकारी दिये जाने पर आरोपीगणो की निशादेही से उक्त पॉचो मोटरसाइकिल थाना हाजा पर जप्त की जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी, सउनि आर.सी. खण्डेलवाल, सउनि धनजीत डामोर, सउनि विपीन मसीह, प्रआर दुर्गा कर तिवारी, प्रआर रमेश मोरी, आर श्यामसिह देवडा, आर देवेन्द्र सिंह चौहान, आर देवेन्द्र सिंह गुर्जर, आर अनिल धाकड, आर पंकज राठोर, आर प्रदीप तिवारी, आर तेजसिह, आर घनश्याम माली, आर राकेश मीणा, आर नरेन्द्र नागदा आर नरेन्द्र मालवीय आर चालक विनोद सेनिक घनश्याम राठोर थाना कुकडेश्वर के आर सुनिल भुरीया, आर भुरसिंह, एफआरवी डायवर अंतिम आचार्य का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post