नीमच! जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है, बैठक के दौरान नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार और मनासा विधायक माधव मारू की मौजूदगी में आगामी दिनों में बाजार बंद करनें का निर्णय लिया गया है! जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो के चलते जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया जिसमे आगामी दिनों में बैठक के दौरान जो निर्णय लिया गया है, जानकारी के अनुसार आगामी 29 जुलाई तक जिलें में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, साथ ही 30 और 31 जुलाई को बाजार खुलेंगे, जिसके बाद फिर 1 से 3 अगस्त का संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा! जिला प्रशासन ने आमजन को सतर्कता बरतने और कोरोना माहामारी से बचने के लिए आमजनता से अपील की है!