मनासा। शुक्रवार दोपहर मनासा क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक है। उनकी खेतों में खड़ी फसल व नर्सरी को पानी मिलने से पौधों की हरियाली देखते ही बन रही है। बारिश के मौसम की शुरूआत से ही वर्षा के अच्छे आसार देख किसान उत्साहित है। सुबह से भरी गर्मी से लोग अपने पसीने पूछ रहे थे । जेसे ही मौसम ने करवट बदली दोपहर 12 बजे उमड़-घुमड़ रहे बादलों ने जोरदार बारिश की। गर्मी से बेहाल आम ¨जदगी को तो इससे राहत हुई साथ ही साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे। खेती में मौसम का साथ मिलने की उम्मीद ने किसानों के हौसले बढ़ा दिए है। खरीफ के इस सीजन में जहां सोयाबीन , मुगंफली , उडद , मक्का आदि फसले खेतों में लहरा रही है तो बुवाई के बाद खेतों में भी पौधे जमीन से ऊपर आ चुके हैं। अधिकतर किसानों ने धान की नर्सरी डाल दी है और इसके तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं। अरहर, उर्द, तिल, मक्का आदि की बुवाई के लिए भी किसान इसी बारिश के इंतजार में थे कि पानी बरसे और जमीन ढीली हो, जिससे बीजों के अंकुरण में कोई समस्या न हो। मनासा क्षेत्र के किसानों का कहना है बारिश के पानी से सोयाबीन मक्का मुगंफली आदि की फसल संभल गई वरना सभी खेतों में पानी दे पाना संभव नही हो पा रहा था। कि धान की खेतों खाद तो डाल रखा था ।