Latest News

सचिन पायलट के पक्ष में गुर्जर समाज-जिलाध्यक्ष मदन गुर्जर बोले उपचुनाव में गुर्जर समाज करेगा कांग्रेस का बहिष्कार

neemuch headlines July 23, 2020, 9:15 pm Technology

नीमच! राजस्थान की सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की आपसी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है और इस बीच अब गुर्जर समाज के लोग भी सचिन पायलट के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. मप्र के नीमच जिला युवा गुर्जर समाज के अध्यक्ष मदन गुर्जर ने कहा की हमारे नेता सचिन पायलट के पक्ष सरकार ने कोई ठोस निर्णय नही लिया तो सचिन पायलट के समर्थन में मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार किया जायेगा! श्री गुर्जर ने यह भी कहा कि सचिन पायलट का गुर्जर समाज में काफी दबदबा है, उनके पिता राजेश पायलट भी बड़े गुर्जर नेता रहे हैं. ऐसे में अब जब सचिन पायलट अपने राज्य में संकट में हैं और उन्हें इस तरह साइडलाइन किया जा रहा है, एक बार फिर गुर्जर समाज सचिन पायलट के पक्ष में खड़ा है एमपी के खंडवा जिले के मांधात से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल गुर्जर ने कांग्रेस पाटी से इस्तीफा दे दिया जिसें कांग्रेस को समझजाना चाहीयें! श्री गुर्जर ने यह भी कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिस तरह सचिन पायलट के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है उसकी हम निंदा करते हैं और पुरजोर विरोध करेंगे। सचिन पायलट की वजह से ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है एक और जहां वसुंधरा सरकार में नो गुर्जर विधायक हुआ करते थे उसी राजस्थान में सचिन पायलट का चेहरा देखकर गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट किया और बीजेपी अधिकृत गुर्जर उम्मीदवार को भी हराया और कांग्रेस के उम्मीदवार को जीता है अगर कांग्रेस जल्द नही जागी तो ये तो सिर्फ एक गुर्जर विधायक का इस्तीफा है आगे तीन से चार विधायक के साथ और भी कई नेता कार्यकर्ता जो कांग्रेस में शामिल है वो इस्तीफा देगें और गुर्जर समाज उपचुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करेगें साथ ही एक आंदोलन भी गुर्जर समाज चलायेगा!

Related Post