नीमच! जिले में सोमवार से रविवार तक सप्ताह में सातों दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट संचालन की अनुमति दी जाए। यह मांग जिले के रेस्टोरेंट संचालकों ने की। जिले के रेस्टोरेंट संचालकों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया और कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने अपनी पीड़ा भी सुनाई। रेस्टोरेंट संचालकों व ज्ञापन में उल्लेखित मांग के अनुसार यह कि विगत तीन माह से कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन निरन्तर जारी था तथा शासन के निर्देशो का समस्त रेस्टोरेंट संचालक द्वारा पालन किया लेकिन अब अनलॉक के चलते समस्त रेस्टोरेंटो को पूनः संचालन करने के लिए शासन द्वारा आदेशित किया गया लेकिन शासन द्वारा शाम 07: बजे तक ही व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की गई तथा सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार लॉकडाउन किया जा रहा है जिसमे समस्त रेस्टोरेंट संचालको का काफी नुकसान हो रहा है। रेस्टोरेंट का किराया पुरे माह का वहन करना पड़ रहा साथ ही मजदुरो की मजदुरी का पूर्व भुगतान व खाद्य सामग्री जैसे सब्जी व अन्य कच्चा माल ब्रेड, दुध, पनीर आदि सप्ताह में दो दिन रेस्टोरेंट बंद होने के कारण खराब हो जाते है जिस कारण रेस्टोरेंट संचालको को भारी नुकसान हो रहा है । ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की गई है कि सभी होटल रेस्टोरेंट व्यवसाई को प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक रेस्टोरेंट का संचालन 20 से 50 प्रतिशत बैठक व्यवस्था के सप्ताह के सातो दिनो मे चालु रखने की अनुमति प्रदान की जावे तथा विशेषकर शनिवार एवं रविवार को भी रेस्टोरेंट को चालु रखने की अनुमति प्रदान की जावे । संचालको द्वारा ज्ञापन में आश्वस्थ किया गया है कि सभी पूर्ण सावधानी व सोशल डिसटेन्स का पालन करेगें ।
यह रहे मौजुद:- दिपेश जैन संचालक मधुबन होटल, लोकेश जैन संचालक जैनी फुड, मयंक खंडेलवाल संचालक एमपी 44, आकाश जैन संचालक हाईफाय फुड, मनीष प्रजापत संचालक लक्ष्मी चाट, संचालक कोनो कैफे, संचालक डोसा चटनी, मनोज अग्रवाल संचालक अग्रवाल आईसक्रिम, हेमंत अग्रवाल, अर्पित संचालक 999 कैफे, राजु राजपुताना हांडी संचालक सहित अन्य उपस्थित रहे ।