Latest News

स्वच्छ गांव,हरा-भरा गांव अभियान के तहत युवाओ ने किया पौधारोपण

Ajay sen July 22, 2020, 7:37 pm Technology

डिकेन। नेहरू युवा केन्द्र(युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) नीमच जिला युवा समन्वयक सुश्री शालिनी तिवारी के निर्देशन में स्वच्छ गाँव,हरा-भरा गांव अभियान के तहत नेशनल युथ वालंटियर अजय सेन एवं युथ क्लब के सदस्य धीरज सेन,अभिषेक राठौर,शिवकरण राठौर,विजय दसलानिया आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर आड़की माता मन्दिर परिसर में नीम,आँवला,गुलमोहर के छायादार 11 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा व संवर्धन का सामूहिक संकल्प लिया।एनवाईवीं अजय सेन ने जीवन में पर्यावरण व पौधो के महत्व को बताते हुए कहा की आज जो अल्प वर्षा की स्थिति बनी हुई है इसमें कही ना कही प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ ही दोषी है।पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना जरूरी है।पौधारोपण के बाद उनकी देखबाल नियमित हो तभी पौधे वृक्ष का रूप धारण कर पाते है।प्रकृति की रक्षा करने की जिम्मेदारी देश के सभी नागरिको की है।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओ के सहयोग से पौधारोपण अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाएगा।

Related Post