Latest News

दिव्यांगजन की बैठक सम्पन्न, बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

गोपालदास बैरागी July 22, 2020, 4:32 pm Technology

मनासा! कोरोना समय में आफत की मार झेल रहे नीमच जिले सहित प्रदेश के दिव्यांगों की पीड़ा जगजाहिर है, कोर्ट द्वारा बार बार समस्त जिला प्रशासन को व सम्बंधित विभाग द्वारा पत्र भेजकर जानकारी मांगी है कि इस कोरोना काल में आपने दिव्यांगों के हित में क्या कार्यवाही की व दिव्यांगों को क्या लाभ पहुंचाया। पर समूल प्रदेश में जिम्मेदार आज दिवस तक मौन है? और दिव्यांगजन आस भरी निगाहो से महज देख ही रहा है कि शासन प्रशासन दिव्यांगजन के हित में कुछ उचित निर्णय लेगी। पर समस्या जस की तस बनी हुयी है।

इसी बात को केंद्रित करते हुए, राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत- आदर्श दिव्यांग संघ कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आज मनासा के गार्डन में सामजिक दुरी, मास्क का प्रयोग व अनिवार्य नियमो का पालन करते हुए सम्पन हुयी। बैठक में अध्यक्ष गोपालदास बैरागी, उपाध्यक्ष भागीरथ परमार, सचिव आज़ाद खान, कोषाध्यक्ष घनश्याम मीणा, सह सचिव मांगीलाल पाटीदार ने गहन समीक्षा करते हुए दिव्यांगजन की समस्याओ पर चिंता जाहिर की और शासन प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु संगठन का विस्तार प्रदेश स्तर पर करने हेतु समीक्षा की। आदर्श दिव्यांग संघ द्वारा दिव्यांग हितार्थ में जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर दिव्यांगजन हित में मांग पत्र व ज्ञापन सौंपकर अपनी पीढ़ा से अवगत करवाया था। उसे पुनः संज्ञान में लाया जायेगा। जल्द ही ब्लॉक व जिला पदाधिकारियो की अपेक्षित बैठक रखी जायेगी।

Related Post