नीमच। मनासा पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी के एल डांगी द्वारा 17 जुलाई को मनासा में 25 किलो डोडाचूरा का एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
जिसमें 3-3 लाख लेकर कई आरोपियों को छोड़ा गया। और 1 विकलांग आरोपी दिनेश पिता कंवरलाल बंजारा जो 3 लाख रूपये देने में सक्षम नहीं था उसे आरोपी बनाया इस बात से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में बंजारा समाज जन आज नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय से गुहार लगाई कि मनासा थाना प्रभारी के एल डांगी और उनके साथी पुलिस कर्मियो पर कड़ी कार्यवाही करे और मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएं।
जिले में डोडाचूरा का खेल चरम पर चल रहा है ऐसे में आम लोग और बेबस लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मामले में 3 आरोपी तूफ़ान, मन्नालाल और शैतान बंजारा से पैसो का लेनदेन कर उन्हें छोड दिया और जिस को आरोपी बनाया उसका अन्य किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ था। बंजारा समाज ने यह भी कहा की उक्त केस को ख़ारिज कर दोषी टी आई के एल डांगी और उनके साथी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करे। इस दौरान अखिल भारतीय बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह खिंची, जिला अध्यक्ष गोपाल चंदेल राजमल बंजारा अजय कुंदन कैलाश सहित बड़ी संख्या में बंजारा समाजजन मौजूद रहे।