Latest News

कटनी में इंजिनियर पर जानलेवा हमले के विरोध में जिला इंजिनियर्स ऐसोसियशन ने सौंपा ज्ञापन

neemuch headlines July 21, 2020, 3:07 pm Technology

नीमच । जिला इंजिनियर्स ऐसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कटनी में उपयंत्री इंजिनियर कमलेश तिवारी एवं टाईम कीपर पतिराम भगत के साथ ठेकेदार ने जानलेवा हमला किया था। जिसके विरोध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना की नीमच जिला इंजिनियर ऐसोसिएशन ने निंदा की हैं। साथ ही हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बताया कि अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्रसिंह लोधी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग बरही संभाग कटनी में पदस्थ है वह 18 जुलाई दोप. 3.30 बजे अपने अधीनस्थ कमलेश तिवारी उपयंत्री एवं टाईम कीपर पतिराम भगत के साथ सिंघनपुरा से शारदा मंदिर तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने गए थे । उनके द्वारा सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच की गई। निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तथा मानक के अनुसार नहीं पाया गया। तब अनुविभागीय अधिकारी ने कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस बात पर देवेन्द्र उर्फ बुलबुल निवासी निगोंद तथा उनके साथी अभिनय उर्फ भोलीसिंह निवासी धोराहा थाना ने अश्लील गाली-गलोच की तथा लात घुसो व सब्बल से जानलेवा हमला कर मारपीट की। जिसमें इंजिनियर के हाथ की हड्डी टूट गई । साथ ही उन पर चार पहिया वाहन चढा कर जान से मारने की धमकी भी दी । ऐसे ठेकेदार के विरूद्ध कठारे से कठोर कार्यवाही की मांग ऐसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से की। ऐसोसिएशन ने दोषी ठेकेदार को लाईसेंस निरस्त करने की मांग की तथा भविष्य में इंजिनियरों की सुरक्षा की मांग भी की । ज्ञापन की प्रतिलिपी मप्र शासन के मुख्य सचिव, संभागायुक्त, कटनी गृहमंत्री आईजी कटनी, कलेक्टर कटनी को भी कार्रवाई के लिए प्रेषित की । इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, सचिव भानु मकवाना, कोषाध्यक्ष मनीष विजवर्गीय, अजीत रांगणेकर, सुभाष सोंलकी, मोहित रागणेकर, अशोक चौहान, नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Related Post