नीमच। कल नीमच नगर पालिका द्वारा कार्यवाही करते हुए नीमच शहर में लगी गई गुमटियों को हटाया गया । नीमच नगर पालिका द्वारा की गई कार्यवाही अनैतिक एवं अमानवीय है नीमच नगर पालिका को यदि कार्यवाही करनी है तो बड़े भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करे।
गरीब गुर्गे जो बमुश्किल कोरोना काल में छोटा मोटा रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं उनके विरुद्ध की गई कार्यवाही सरासर गलत है। यह बात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व पार्षद एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा कही गई उनके द्वारा कहा गया कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी आम जनता को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर नीमच नगर पालिका स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले छोटे-मोटे लोगों पर कार्यवाही कर अपनी दादागिरी झाड़ रही है । यदि नीमच नगर पालिका को कार्यवाही करनी है तो बड़े भू माफियाओं के विरुद्ध करें साथियों से समाज में सही संदेश जाए । नीमच नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा बड़े भूमाफिया की फाइलों को दबा दिया जाता है और छोटे-मोटे गरीब लोगों पर कार्यवाही कर वाह वाही लूटने का प्रयास किया जाता है जबकि नीमच नगर पालिका के अधिकारियों को जय स्पष्ट पता है कि किस-किस भू माफिया ने कहां-कहां कितना अतिक्रमण कर रखा है परंतु उन पर हाथ डालने से नीमच नगर पालिका के अधिकारी डरते हैं और गरीबों के ऊपर उनका रोजगार उजाड़ कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं ।
नीमच नगर पालिका द्वारा वर्तमान समय में किया जा रहा यह कृत्य पूर्ण रूप से अमानवीय है।
वही हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी भी विचारणीय है। यदि नीमच नगर पालिका द्वारा तत्काल प्रभाव से की जा रही कार्यवाही को ना रोका गया तो नगरपालिका परिषद नीमच के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत प्रेषित की जाएगी और पीड़ितों को साथ लेकर उनका घेराव किया जाएगा।