Latest News

पिपलियामंडी पुलिस की सफलता, वाहन चोरी के आरोपी सहित 02 मोटर सायकल जप्त

नरेंद्र गहलोत July 20, 2020, 10:26 pm Technology

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की गई बाईक को पुलिस ने किया बरामद

मंदसौर। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं मनकामना प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं अभिषेक तिवारी, एस.डी.ओ.पी मल्हारगढ के मार्गदर्शन में एवं बीएस गौरे, निरीक्षक, थाना प्रभारी पिपलियामंडी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.07.2020 को थाना पिपलियामंडी पुलिस को मिली सफलता, पुलिस की सर्तकता एवं कुशल कार्य प्रणाली से एक बाईक चोर को पुलिस ने 02 बाईक के साथ हिरासत में लिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 16.07.2020 को फरियादी मोनु पिता अशोक कोहली उम्र 28 साल निवासी दुर्गा चैक गली पिपलियामंडी ने रिपोर्ट किया था कि कृषि उपज मंडी मे आरसीसी रोड़ पर खड़ी मोटर साइकल हीरो एचएफ डीलक्स जिसका नम्बर MP 14 MR 8973 काले कलर की जिसके उपर सिल्वर कलर के पट्टे बने हुए है कीमती 50000/-रूपये को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है।

फरियादी की रिपेार्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 207/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरोन विवेचना थाना प्रभारी पिपलियामंडी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर मोटर साइकल चोर सज्जनसिंह पिता सुरेशचन्द्र बावरी उम्र 23 साल निवासी फतेहपुर थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर को पकड़ा।

आरोपी सज्जनसिंह से दिनांक 08.07.2020 को कृषि उपज मडी परिसर से चोरी गई मोटरसायकल एमएच डीलक्स एमपी 14 एमआर 8973 कीमती 50,000 रूपये जप्त की गई तथा आरोपी द्वारा बीपीएल चैराहा जैन मंदिर मदसौर के सामने से मोटर साइकल क्रमांक एमपी 14 एमई 0636 हिरो होंडा सीडी डीलक्स चोरी करना कबुल किया गया है जो थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 148/2020, धारा 379 भादवि मे वांछित है ।

इस प्रकार आरोपी से चोरी गई 02 मोटरसायकल कीमती 80,000 रूपये जप्त की गई है। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम सज्जनसिंह पिता सुरेशचन्द्र बावरी उम्र 23 साल निवासी फतेहपुर थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर जप्तशुदा मश्रुका मोटर सायकल क्रमांक एमपी 14 एम आर 8973 कीमती 50000 रुपये और मोटरसायकल क्रमांक एमपी 14 एमई 0636 कीमती 30000 रुपये, कुल जप्त मश्रुका 80000 रूपये।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरी0 भुवान सिंह गोरे, उनि निर्भय सिंह भुरिया, आर0 315 सुनिल टेलर, आर0 697 वाजिद खान, आ0चा0 723 प्रमोद मकवाना का सराहनीय योगदान रहा है। का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post