जावद। क्षेत्र में काफी दिनों से बरसात नहीं होने से दुखी किसानों ने सोमवार को घास भेरू की सवारी को भ्रमण करवाया और ईश्वर से जल्द बरसात की कामना की ओर घास भेरू की जयकारे लगाते चल रहे थे। कोरोना को लेकर स्थानीय रामलीला मैदान खोर दरवाजा में घुमाया गया।
किसानों ने बताया कि बरसात के नहीं होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं। फसल सूखने के कगार पर आ चुकी हैं। आगामी कुछ दिनों में बरसात नहीं हुई तो फसल सुख जायेगी और किसानों को बड़ा नुकसान होगा। कई बार ऐसा हुआ हूं कि अगर बरसात नही होती है तो घास बाऊजी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर घुमाया गया तो अच्छी वर्षा हुई और किसानों के खेतो में भी फसल की पैदावार भी अच्छी हुई।