Latest News

लाॅकडाउन के उल्लंघन पर 02 व्यक्तियों के विरूद्व धारा 188 के तहत कार्यवाही, 04 साल से फरार 2000 रूपये के ईनामी वारंटी गिरफ्तार

Neemuch Headlines July 19, 2020, 11:07 pm Technology

नीमच। वर्तमान मे कोरोना संक्रमण के मरीजनों की संख्या बढने एवं राज्य सरकार के आदेश के पालन में कलेक्टर जिला नीमच द्वारा संपुर्ण नीमच जिले में शुक्रवार रात्री 12 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे से सम्पूर्ण लाकडाउन रहने का आदेश जारी किया गया हैं। उक्त आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा लगातार मोबाईल चलाई जाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा हैं। प्रभारी थाना नीमच केंट द्वारा आज दिनांक 19.07.2020 को भोले नाथ मंदिर के सामने राधे टी स्टाल महू नसीराबाद रोड ग्वालटोली नीमच एक व्यक्ति द्वारा अपनी दूकान खोलकर चाय समोसा बेच कर अपनी दूकान पर भीड़ एकत्रित कर लाॅकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर लोेकश पिता मदनलाल उम्र 45 साल निवासी ग्वालटोली धर्मे काटे के पीछे नीमच एवं स्थानीय न्यूज व्हाटसअप ग्रुपो में पर वायरल हो रहे विडीयों जिसमे गोमाबाई नेत्रलाय के पीछे स्थित अमूल दूध प्रोड़ेक्ट एवं आईसक्रीम आदि पार्लर की दूकान दिनांक 18.07.2020 की रात्री 9.30 बजे खुली हो कर ग्राहकों को आईसक्रीम आदि विक्रेय कर लाकडाउन का खुले रूप से उलघ्घन करते पाया जाने पर पार्लर के संचालक पियुष पिता रामकिशन काबरा नि 345 विकास नगर नीमच के विरूद्व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किये जाने पर अपराध धारा 188,269,270 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर कानुनी कार्यवाही की गई।वही दुसरी और 4 साल से प्र क्र 1958/16 धारा 457,511,336,353,332 भादवि में फरार वारंटी वारंटी कालू उर्फ कालिया उर्फ कालूनाथ पिता हजारी नाथ कालबेलिया उम्र उम्र 32 साल नि हाट मैदान नीमच जो 2000 रूपये का ईनामी वारंटी था जिसे अपने घर के बाहर देखे जाने की मुखबिर सुचना पर थाना नीमच केंट के प्रभारी उनि शब्बी मेव व उनकी टीम प्रआर. नीरज प्रधान , प्र.आर. कैलाश कुमरे , आर. अजित सिंह , आर. राजपाल सिंह , आर. मोहिद नुर , आर राजमल पाटीदार के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त वारंटी को धरदबोचा। भविष्य मे यदि किसी के द्वारा लोक डाउन का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।

Related Post