जावद। नगर परिषद साफ सफाई करवाने को लेकर कितनी जागरूक है, इसका नमूना बस स्टैंड दिग्विजय कांप्लेक्स के पास गंदगी से भरी नालिया एवं अठाना दरवाजा गणपति मंदिर के पास लंबे समय से नाले में गंदगी भरी है आसपास के प्रवासियों का कहना है कि हमने कई बार नगर परिषद अधिकारी को अवगत करवा दिया बावजूद इसके सफाई नहीं हुई। यही हाल कसेरा बाजार से ज्वालामुखी माताजी मंदिर जाने वाली गली का है यहां पर भी कर्मचारी एक दूसरे का एरिया पता करो इसकी सफाई नहीं करते हैं। कल ही रामलीला मैदान पर गंदगी हो रही थी जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद सफाई हुई तो नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे हैं, और सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी किस तरह निभा रहे हैं या किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है स्टेशन रोड पर नाले भरे होने की खबर प्रकाशित होने के बाद सफाई हुई जबकि हर मोहल्ले बाजार गली के एरिया पर कर्मचारी तैनात है फिर भी साफ सफाई क्यों नहीं होती क्योंकि जब नगर परिषद प्रशासक ही इस और ध्यान नहीं देते तो कर्मचारी क्यों दें..? वार्ड क्रमांक 11 12 रामपुरा दरवाजा से बावल दरवाजा जाने वाले मार्ग पर भी नाले गंदगी से भरे हैं और बारिश होने के बाद गंदगी मुख्य सड़क पर बहती नजर आएगी जिस की परवाह नगर परिषद अधिकारी को नहीं है।