नीमच। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में जनजीवन प्रभावित हुआ है, वही अपने और अपने परिवार की परवाह न करते हुए जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ लगातार मरीजों की सेवाएं कर रहा है। ऐसे में मनासा तहसील के अंतर्गत ग्राम पिपलिया रावजी की बैरागी परिवार की बहू अभिलाषा भवानी दास बैरागी ने पुरे कोरोना काल में जिला चिकित्सालय में दिन-रात मरीजों की सेवाएं कर ड्यूटी निभाई है। श्रीमती बैरागी अपनी 7 वर्षीय बेटी और मात्र 8 माह के बेटे को घर पर छोड़कर संक्रमित मरीजो के इलाज में डॉक्टरों के साथ लगी हुई है, इन होनहार बेटियों पर सभी देशवासियों को गर्व है। एक कोरोना योद्धा के रूप में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ आज के इस दौर में भगवान् की तरह इंसानी जीवन को बचाने में लगे हुए है।