मंदसौर! 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 आरोपी एवं 01 आरोपिया को किया पुलिस ने गिरफ्तार मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फ्राॅड्स, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया एवं सूद माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन ’’माफिया’’ संचालित किया जा रहा हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में अभियान के तहत् प्रभावी कार्यवाही हेतु सिद्धार्थ चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में जिला मंदसौर में थाना अफजलपुर क्षेत्रान्तर्गत शराब माफियाओं के विरूद्ध पुलिस कप्तान के विशेष दिशानिर्देश में मनकामना प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं शेरसिंह भूरिया, SDOP मंदसौर(ग्रामीण) अनुभाग के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.07.2020 को उप निरीक्षक मोहन मालवीय, थाना प्रभारी अफजलपुर के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा अवैध शराब माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अवैध शराब के ठिकानो पर पृथक पृथक दबिश देकर ग्राम सीखेडी व ग्राम चिरमोलिया में दबीश देकर लगभग 200 लीटर लहान नष्ट किया गया व 22 लीटर कच्ची शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है एक टीम द्वारा अभियान के तहत ग्राम सिखेडी अवैध शराब के ठिकाना गाय बांधने के बाडे पर दबिश देकर से 8-10 प्लास्टिक की केन व लोहे के छोटे ड्रम में लगभग 200 लीटर लहान मिला जिसे सामग्री मिली जिसे नष्ट किया तथा 12 लीटर कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 181/20, धारा 34 आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है!
एक अन्य टीम द्वारा ग्राम चिरमोलिया में विजय पिता इंदरलाल चैहान उम्र 37 साल जाति बांछड़ा निवासी चिरमोलिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 182/20, धारा 34 आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम विजय पिता इंदरलाल चौहान उम्र 37 साल जाति बांछड़ा निवासी चिरमोलिया एवं एक आरोपिया जप्तशुदा मश्रुका 1.12 लीटर कच्ची शराब जप्त 2.10 लीटर कच्ची शराब जप्त कुल 22 लीटर कच्ची देशी शराब जप्त!