Latest News

खजूरी में पूजे खेड़ा देवता, खेतों पर बनाया भोजन, उज्जेयनी मानकार लगाया इंद्र भगवान को भोग

गोपाल धनगर July 18, 2020, 4:14 pm Technology

मनासा! बारिश की लंबी खेच एवं सुखती हुई फसलों को अमृत मिले इसलिए ग्राम खजूरी के सभी ग्रामवासियों ने घर से बाहर जाकर खेतों पर लड्डू बाटी बनाई, इस दोरान ग्रामवासियों ने अच्छी बारिश की मनोकामना एवं सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए खेड़ा देवता का पूजन कर लड्डू बाटी का भोग लगाकर उज्जैनी मनाई! इस बार सावन माह में बारिश की कमी के चलते फसलें सूखने लगी एसे में ग्रामीण क्षेत्रो में पुरानी मान्यता है की गाव के बाहर भोजन बनाकर यदि इंद्र देव को भोग लगाया जाता है तो अच्छी बारिश होती है! सभी ग्राम वासियों ने आज इन्द्रदेव को मनाया! उपरोक्त जानकारी खजुरी से नीमच हेडलाइंस पत्रकार गोपाल धनगर ने दी।

Related Post