नीमच। नीमच लाइव के प्रबंध संपादक, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की जावद तहसील इकाई के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार कमलेश जैन पर हमले के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग जिलेभर से उठ रही है। इसी मांग को लेकर सरवानिया महाराज में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की जावद इकाई ने बुधवार को प्रदर्शन कर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के निर्देश पर जावद इकाई के पत्रकार साथी सरवानिया महाराज चौकी पर पहुंचे और प्रभारी रामपाल सिंह को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पत्रकार पर हमले के आरोप में आरोपी नारायण सिंह पिता ओंकार सिंह राजपूत की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उस पर सख्त कार्रवाई किए जाने के संबंध में आवाज बुलंद की। ज्ञापन का वाचन संजय नागौरी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिनेश वीरवाल, कमलेश जैन, संजय नागौरी, आशीष बैरागी, तिलक राज जैन, बबलू माली, जगदीश तिवारी, शिव रावत, कालू पाल, सरफराज मंसूरी सहित कई प्रबुद्धजन व श्री कमलेश जैन के इष्टमित्र मौजूद रहे।