Latest News

भूमाफिया व गुंडे ने किया नीमच लाइव के प्रबंध संपादक कमलेश जैन पर जानलेवा हमला, जान से मारने की धौंस भी दी, पत्रकार जगत में रोष

neemuch headlines July 15, 2020, 4:54 pm Technology

समाचार कवरेज के दौरान सरवानिया महाराज के पिपली चौक पर पुलिस की मौजूदगी में घटना

नीमच। जिले के सरवानिया महाराज में एक भूमाफिया व गुंडे ने नीमच लाइव के प्रबंध संपादक पर जानलेवा हमला किया और उन्हें जान से मारने की धौंस दी। यह घटना समाचार कवरेज के दौरान नगर के पिपली चौक में पुलिस की मौजूदगी में हुई है। इस घटना से जिले के मीडिया जगत में काफी रोष है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी भूमाफिया व गुंडे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिले के सरवानिया महाराज के पिपली चौक में यह घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे हुई है। इस घटना के शिकार जिले के सक्रिय पत्रकार, नीमच लाइव के प्रबंध संपादक व मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की जावद तहसील इकाई के अध्यक्ष कमलेश जैन हुए हैं। नगर के पिपली चौक में दो पक्षों में विवाद की सूचना पर मीडियाकर्मी कमलेश जैन मौके पर पहुंचे थे और लोगों से जानकारी जुटा रहे थे। इसी दौरान समाचार कवरेज कर रहे श्री जैन से नगर के भूमाफिया व गुंडे नारायण सिंह पिता ओंकार सिंह राजपूत ने अकारण विवाद किया और उन्हें अपशब्द कहते हुए मीडिया के बारे में अनाप शनाप कहने लगा। उसने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद श्री जैन से मारपीट शुरू कर दी और गला दबाते हुए हाथ पर दांतों से काट लिया। नाखून से नोंच कर चोट पहुंचाई। यह सब घटनाक्रम पुलिस की मौजूदगी में हुआ लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी नजर आई। इस घटना के बाद श्री जैन ने सरवानिया महाराज चौकी पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। वहीं घटना की जानकारी लगने से जिले के मीडिया जगत में रोष है। सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि पत्रकार कमलेश से मारपीट के मामले में आरोपी नारायण सिंह पिता ओंकार सिंह राजपूत के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294 व 506 में प्रकरण दर्ज किया है। दांत से काटा, नाखून से नोंचा फिर भी

समान्य धाराओं में प्रकरण:- आरोपी नारायण सिंह ने नीमच लाइव के प्रबंध संपादक कमलेश जैन के हाथ पर दांत से काटा। उन्हें नाखून से नोंचा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इन सब बातों की पुष्टि डॉक्टर द्वारा किए गए मेडिकल में भी हुई है। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जो कि समझ से परे हैं।

राजस्व विभाग की पनाह में बना भूमाफिया:- आरोपी नारायण सिंह राजपूत का आपराधिक रिकॉर्ड है। साथ ही वह भूमाफिया भी है। नगर सुरक्षा समिति का सदस्य रह चुका नारायण सिंह राजपूत शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण के लिए कुख्यात है। उसने पूर्व पटवारी व राजस्व विभाग की शह पर शासकीय जमीनों को अतिक्रमण कर खुर्द बुर्द कर दिया। नगर में बनने वाले फिल्टर प्लांट की जमीन पर भी इसी ने कब्जा किया था। इस अतिक्रमण को हटवाने की बजाय नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने इसके समर्थन में शपथ पत्र दिए थे। इन सभी मामलों में मिली शह से इस भूमाफिया के हौंसले बुलंद है।

मीडिया जगत में घटना से रोष:- नीमच लाइव के प्रबंध संपादक कमलेश जैन पर हमले की सूचना से मीडिया जगत में रोष व्याप्त है। घटना के बाद मीडिया जगत के वरिष्ठ साथियों ने जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय से दूरभाष पर चर्चा की और कार्रवाई की मांग की। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन महासचिव राकेश सोन उपाध्यक्ष बाबु लाल शर्मा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु परिहार, सचिव भारत सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष श्याम गुर्जर, कपिल सिंह चौहान, हरीश अहीर, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली शाह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने घटना की निंदा की और श्री जैन से घटना की जानकारी भी ली। जिले में आए दिन मीडियाकर्मियों से विवाद व मारपीट की घटनाओं को लेकर पत्रकार जगत बेहद गंभीर व चिंतित है।

Related Post