Latest News

ये पारदी परिवार बच्चों के साथ राशन कार्ड वोटर कार्ड एवं अपनी पानी की समस्या हल करने वर्षों से भटक रहे हैं आज भी?

रमेश चन्द्र राठोर July 15, 2020, 4:46 pm Technology

नीमच। मूलभूत सुविधाओं के लिये जिले के गिरदोडा़ के रहवासी हें ये सभी 7 से 8 परिवार है! 2003 से गिरदौड़ा गांव में रहते हैं इनके पास वोटर आईडी नहीं है, राशन कार्ड नहीं है पंचायत की सीमा में कालोनी अवैध है वहां पर और लोग भी मकान बनाकर रहते हैं एवं सरपंच सचिव पर आरोप लगा रहे हैं कि सचिव द्वारा इनको राशन कार्ड बनाने के लिए मना कर दिया जाता है प्रताड़ित करके वहां से भगा दिया जाता है! इस तरह की शिकायत लेकर यह लोग जिला पंचायत नीमच अध्यक्ष के पास एवं कलेक्टर नीमच के पास अपनी समस्याओ को लेकर भटक रहे हैं! आज भी ये परिवार इस आस में है कि शायद इनकी समस्याएं हल हो जाए!

Related Post