नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख बच्चे शामिल हुए थे।
परीक्षा परिणाम cbse.nic.in,
cbseresults.nic.in
और results.nic.in पर देखें जा सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा UMANG ऐप और DigiResults ऐप से भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा IVRS सिस्टम और SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के हवाले से ट्वीट किया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी।