जावद! क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कैबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार जावद विधानसभा क्षेत्र मे आगमन पर रतनगढ नगर परिषद के निवृतमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा मंत्री महोदय का स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं दी गई। साथ ही इस अवसर पर रतनगढ नगरीय क्षेत्र के लिए विकास कार्यों हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें प्रमुख रुप से मांग की गई कि रतनगढ क्षेत्र मे लगभग 105 से भी अधिक गांव लगते है।
ग्रामीणों को राजस्व, नामान्तरण,बंटवारे सहित अन्य कई महत्वपूर्ण प्रकरणो के लिए बहुत दूर जाना पडता है और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र की जनता की वर्षो पूरानी मांग है कि वर्तमान में जो रतनगढ़ मे टप्पा कार्यालय है इसका दायरा बढ़ाकर रतनगढ़ थाना क्षेत्र की सभी सीमाओं को सम्मिलित कर रतनगढ टप्पे को तहसील का दर्जा प्रदान किया जाए। इसके साथ ही मांग पत्र मे रतनगढ़ में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान कर बनवाने, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग स्वीकृत करने, क्षेत्र की पुरातात्विक पहचान अति प्राचीन किले के संरक्षण जीर्णोद्धार एवं मरम्मत हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर स्वीकृत करने,रतनगढ निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रं.13 सरदार मोहल्ला, वार्ड क्रं.14 वार्ड क्रं.1 व लालघाटी बोहरा मोहल्ला जहा मकान बनाकर रह रहे वर्षों से निवासरत परिवारों को स्वामित्व के स्थाई पट्टे प्रदान कर समस्या का निदान करने, क्षेत्र के सैकडो गांवो के किसानों की खुशहाली के लिए वर्षो पूरानी मांग लुहारिया जाट/सांडा बांध को स्वीकृत कर शिघ्र बनवाने की भी मांग की जिससे गुंजाली नदी मे वर्ष भर पानी रहने से पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का निदान होगा।
कांग्रेस शासन में द्वैषतावश निरस्त किये गए चयनित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों एवं नवीन हितग्राहियों की आवास सूचि स्वीकृत कर पुनःजारी करवाने एवं निकाय क्षेत्र मे कांग्रेस शासन मे द्वेषता से बंद कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यो को भी शुरु कराये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद सोनी 'उस्ताद', विमल व्यास, निर्मल मीणा, हिम्मत जैन उपस्थित थे!